अयोध्या-कोर्ट में बयान बदलवाने में नाकाम दबंगो ने बाजार से लौट रही गवाह की 6 माह पूर्व हुई पिटाई मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

0 111

- Advertisement -

कोर्ट में बयान बदलवाने में नाकाम दबंगो ने बाजार से लौट रही गवाह की 6 माह पूर्व हुई पिटाई मामले में केवलापुर तकमीनगंज के 11 लोगो पर लूट,छेड़छाड़, मारपीट,गाली गलौज, सहित गंभीर धाराओं में कोर्ट के आदेश पर तारुन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

============≠===================

- Advertisement -

आरिपितो में मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी

= रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 5 जुलाई 2019

# तारुन थाना क्षेत्र के गांव पंचायत केवलापुर तकमीनगंज निवासी बीरेंद्र की बेटी अनिता की शिकायत पर कोर्ट ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों पर लूट,छेड़छाड़,जानमाल की धमकी ,मारपीट ,गाली गलौज देने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने तारुन पुलिस को दिया है।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू जर दीं हैं । पीड़िता अनीता का आरोप हैं कि उसने गाँव के लोकेश के मुकदमे में गवाही दी थी ।उसी रंजिश में मेरे गाँव के अरबिंद,सुनील,सुधीर,पिंकू, रोहित,बेबी रत्ना,अल्पना,सिद्धेश्वरी, ममता,काजल,अनिता,ने 6जनवरी 2919 समय 6 बजे सायं तारुन बाजार से घर जाते समय उपरोक्त लोगो ने सरायशेख भक्तिन पुरवा के निकट पँहुचते ही माँ बहन की भद्दी 2 गाली गुप्ता देते हुये लात घुसा से मारने लगे और लोकेश के मुकदमे में दिए बयान को बदलने का दबाव बंनाने लगे और उसे अर्धनग्न कर साड़ी बलाउज फाड़ दिया तथा उसकी पर्स जिसमे 3 सौ रुपये रक्खे थे उसे भी छीन लिया। पीड़िता की हल्ला गोहार पर तमाम लोग जुट गये तो आरोपित भाग गये।थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के बिरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।