अयोध्या- इंग्लिश मॉडल स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को चौसा खिलाकर किया उत्साहवर्धक
अयोध्या इंग्लिश मॉडल स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को चौसा खिलाकर किया उत्साहवर्धक
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
जिले में बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रोटरी क्लब अयोध्या के सौजन्य से चखा चौसा आम का स्वाद
बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए प्राथमिक मॉडल इंग्लिश स्कूल बीकापुर में रोटरी क्लब अयोध्या द्वारा चौसा आम का वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया हाथों में आम पाकर बच्चों के चेहरे खिले रोटरी क्लब के चंद्रशेखर और अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि छोटे बच्चों में शुरू से ही घर के माहौल की तरह विद्यालय में भी शिक्षा के प्रति माहौल पैदा करना चाहिए । जिससे छात्र-छात्राएं विद्यालय आने में झिझक ना महसूस करें। इससे पहले भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को रंग बिरंगी आइसक्रीम का स्वाद रोटरी क्लब के सदस्य बच्चों को चखा चुके हैं रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों में चौसा आम वितरण के मौके पर प्रधानाध्यापिका विद्या यादव सहित विद्यालय के अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य विद्या यादव ने विद्यालय के बच्चों में उत्साहवर्धन हेतु रोटरी क्लब के सदस्यों की तरफ से चौसा आम के वितरण पर रोटरी क्लब सदस्यों का आभार जताया और विद्यालय में सहयोग हेतु उनकी प्रशंसा भी की विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने का अपना वचन दोहराया।