अयोध्या-अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशाशन का बुलडोज़र
अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशाशन का बुलडोज़र
. अयोध्या में प्रेस क्लब के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषित की थी योजना लेकिन दबंगों ने उस जमीन पर भी करा लिया अवैध निर्माण
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
20 जुलाई 2019
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नगरी अयोध्या के विकास और इस पौराणिक नगरी के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए जहां सैकड़ों करोड़ की योजना लागू की है | वही इस विश्व प्रसिद्ध शहर में अक्सर होने वाले विश्वस्तरीय आयोजनों और उनकी कवरेज करने आने वाले देश विदेश के पत्रकारों की सहूलियत के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण की सौगात भी दी है | अयोध्या में रामकोट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर प्रेस क्लब के लिए स्थान भी चयनित है | जिसमें 21 मार्च से निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अयोध्या 99.81 लाख की लागत से अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर चुकी है | लेकिन सुस्त गति से चल रहे निर्माण कार्य के चलते अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की जमीन पर अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया | जिसकी शिकायत प्रेस क्लब अयोध्या के सदस्यों ने जिला प्रशासन से की थी
इसी संबंध में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर रेजिडेंट अशोक कुमार शर्मा नायब तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी शनिवार को उक्त भूमि पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी के जरिए इस अवैध अतिक्रमण को हटवाया | प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस भूमि पर प्रेस क्लब के निर्माण के लिए योजना घोषित की जा चुकी है और निर्माण भी चल रहा है | लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चलता है चल रहा है इसी वजह से कुछ अराजक तत्वों ने अवैध निर्माण करा लिया था | जिसे आज गिरा दिया गया है | प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों में मुकुल श्रीवास्तव ,केबी शुक्ल ,पुनीत मिश्र ,प्रमोद श्रीवास्तव ,अनूप कुमार सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है |