अमेठी-कब आयेगा अमेठी बाईपास का अच्छा दिन,जनता परेशान हो गए बड़े बड़े गड्ढे

0 199

- Advertisement -

अमेठी।कब आयेगा अमेठी बाईपास का अच्छा दिन,जनता परेशान हो गए बड़े बड़े गड्ढे

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

करीब दशकों से अमेठी बाईपास का बहुत ही बुरा हाल है अभी कुछ दिन पहले तक राहुल गांधी यहा से सांसद थे उनके कार्यकाल में इस बाईपास का कुछ भला नहीं हुआ जब कि 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी।

अब इस बाईपास को देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अमेठी वालो को बड़ी उम्मीद है जिस सरकार में ही स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद और कैबिनेट मंत्री है इनसे ही अब अमेठी वालो को बड़ी उम्मीद है।

ट्रक ड्राइवर प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि की बाईपास में इतने बड़े बड़े गड्ढे है कि चलना मुश्किल हो गया है हमे सांसद स्मृति ईरानी से पूरी उम्मीद है कि वो बाईपास को पूरा कराने का प्रयास करेंगी।

रास्ते पर जाते हुए राघवेंद्र ओझा ने बताया कि इस बाईपास पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है तो साइकिल और बडे वाहन को लेकर आना बहुत मुश्किल हो गया है।