अमेठी।अब हाइटेक होगी अमेठी पुलिस यूपी पुलिस कलम नहीं कंप्यूटर से लिखेगे आरोपियों की कुंडली
अमेठी।अब हाइटेक होगी अमेठी पुलिस यूपी पुलिस कलम नहीं कंप्यूटर से लिखेगे आरोपियों की कुंडली
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।आमतौर से यूपी पुलिस में मुकदमों की लिखा पढ़ी करते समय आपने यूपी पुलिस को कलम का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा लेकिन अब ऐसा नहीं है।अब प्रदेश की पुलिस भी समय के साथ साथ हाइटेक हो गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमों की विवेचना कर रहे सभी विवेचको को अपनी केस डायरी और सीडी को कंप्यूटर के माध्यम से काटने का निर्देश है।इसलिए अब दरोगाओ को एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जा रही है।