सुलतानपुर-प्रदेश के मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारम्भ।
प्रदेश के मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारम्भ।
संचारी रोग नियंत्रण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम गांव-गांव तक पहुंचाये जायेंगे-डीएम।
सुलतानपुर 01 जुलाई, प्रदेश सरकार के यशस्वी योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग उ0प्र0 /जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के नवीन भवन में दीप प्रज्जवलित कर, मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि देश में बहुत बड़ा परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आबादी बढ़ने के कारण स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण होने से बीमारियां बढ़ गयी हैं, जिसके लिये देश/प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष अभियान एवं विभिन्न रोगों से बचाव के लिये संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रही है। इस अभियान को हम सभी को मिलकर घर-घर तक पहुंचाना है और अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिये स्वच्छता, बीमारियों से बचाव के लिये समय-समय पर टीकाकरण, जल संरक्षण व पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिये वृक्षारोपण किया जाना सभी के लिये नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना हम सभी को मिलकर करनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 का संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने मा0 जनपद प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को सहयोग करने के लिये अनुरोध किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण किये जाने हेतु संकल्प दिलवाया तथा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिये चिन्हित अधिकारियों को लगाये जाने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम के अन्त में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज ने कहा कि हम सभी को स्वच्छ भारत, स्वतंत्र भारत, सुरक्षित भारत तथा समृद्धि भारत के लिये अग्रसर होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता के लिये जुलाई माह के अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे तथा 24 घण्टे सभी के साथ हम लोग रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने प्राच्य इतिहास से जोड़ते हुए पूरे देश में स्वास्थ्य की अलखता पर प्रकाश डाला। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित टीकाकरण एवं विभिन्न बीमारियों आदि की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 वी0बी0 सिंह ने संचारी रोग माह पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न बीमारियों के बढ़ने, बीमारियों से बचने के उपाय, मच्छर जनिक रोग, इन्सेफ्लाटिस, डेंगू, स्वाइन फ्लू आदि बीमारियों पर प्रकाश डाला और जागरूकता के लिये इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु विशेष बल दिया।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह, जिलाधिकारी, सीडीओ, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0), अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) सहित भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह आदि को मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला डॉ0 उर्मिला चौधरी द्वारा बुकें देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी श्याम देव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 रिजवी, डीपीएम संतोष सिंह, डिप्टी सीएमओ लालजी सहित भाजपा महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, शशिकान्त पाण्डेय, विजय त्रिपाठी, गाँधी सिंह, विजय रधुवंशी, आलोक आर्या, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं समाज के जागरूक लोग आदि उपस्थित रहे।