सुलतानपुर/-दोस्तपुर के पास 6लेन में काम कर रहे दो लोग नदी में डूबे,मौके पर अंबेडकर व सुलतानपुर के अधिकारी मौजूद

0 366

- Advertisement -

सुलतानपुर/-दोस्तपुर के पास 6लेन में काम कर रहे दो लोग नदी में डूबे,मौके पर अंबेडकर व सुलतानपुर के अधिकारी मौजूद

सिक्स लेन में काम कर रहे दो मजदूरों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई दोपहर सोनी सिंह पुत्र हरदेव 30 वर्ष सोनी पुत्र बलिंदर 21 वर्ष की मंजूषा नदी पार करते समय बह जाने से मौत हो गई पुलिस लाश को गोताखोरों के सहयोग से खोजबीन करने में जुटी मामला दोस्तपुर के शाही पुल के पार का है मौके पर दोस्तपुर थाना अध्यक्ष ,बेवाना थाना अध्यक्ष अकबरपुर, एसडीएम कादीपुर, एसडीएम अकबरपुर व भारी पुलिस बल के साथ मौजूद

- Advertisement -

मझुई नदी में दो लड़के की डूबने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम कादीपुर।
घटना की सूचना एसडीएम अकबरपुर, जनपद अम्बेडकर नगर को दी गयी तत्काल कार्यवाही हेतु।

सुलतानपुर 12 जुलाई/उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन ने बताया कि आज (12 जुलाई) को अपरान्ह लगभग 04 बजे दूरभाष पर सूचना मिली कि कस्बा दोस्तपुर के पास निर्माणाधीन 06 लेन कार्यदायी संस्था के दो कार्मचारी मझुई नदी में डूब गये हैं। मौके पर तत्काल उप जिलाधिकारी कादीपुर पहुंचकर जानकारी की गयी। उनकी जानकारी में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कस्बा दोस्तपुर को पार कर ग्राम रसूलपुर दियरा, थाना क्षेत्र बेवाना, तहसील अकबरपुर, जनपद अम्बेडकर नगर के पास निर्माणाधीन 06 लेन के निकट दो लड़के क्रमशः सोनी पुत्र बलविन्दर सिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष तथा सोनू पुत्र हरदेव सिंह, उम्र लगभग 29 वर्ष निवासीगण भटिन्डा, पंजाब प्रान्त मझुई नदी में तेज बहाव एवं गहरे पानी में फसकर डूब गये हैं।
उप जिलाधिकारी कादीपुर के जानकारी में यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त दोनों लड़के जी0आर0 इन्फ्राटेक्चर कम्पनी के उप ठेकेदार जीतेन्द्र जीत सिंह, निवासी भटिन्डा पंजाब के डम्फर चालक थे। उन्होंने घटना के सम्बन्ध में क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी अकबरपुर मो0 नं0-9454416124 पर अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी अकबरपुर, अम्बेडकर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि वे मौके पर पहंुच रहे हैं। घटना स्थल पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उक्त डूबे हुए लड़कों की तलाश की जा रही है।