सुलतानपुर-जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया 181 टीम द्वारा रेस्क्यू।पीड़िता मां के लड़का व उसकी बहू आये दिन करते रहते प्रताड़ित,DM ने लिया कड़ा फैसला
सुलतानपुर-जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया 181 टीम द्वारा रेस्क्यू।पीड़िता मां के लड़का व उसकी बहू आये दिन करते रहते प्रताड़ित,DM ने लिया कड़ा फैसला
सुलतानपुर 30 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के जनता दर्शन में सावित्री देवी पत्नी स्व0 राम निहोर, निवासी गड़ौली थाना गोसाईगंज ने अपने शिकायती प्रार्थना में बताया कि उसके पति का देहान्त होने के बाद उसका बड़ा लड़का व उसकी बहू आये दिन प्रताड़ित करते रहते हंै। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभारी 181 को तलब करते हुए प्रकरण को निस्तारित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तद्क्रम में 181 टीम द्वारा पीड़िता का रेस्क्यू किया तथा दोनों पक्षों की काउन्सिलिंग की गयी। काउन्सिलिंग के उपरान्त यह पता चला कि मामला जमीनी विवाद से सम्बन्धित है शिकायतकर्ता एवं उसका विपक्षी बेटा एवं बहू उसी घर में रहते हैं। घर से बाहर निकलने के दो दरवाजे हैं एक दरवाजा पश्चिम की ओर तथा एक दरवाजा पूरब की ओर बीच में कमरे बने हैं कमरों के बीच में एक दरवाजा है। जिसे दोनों पक्षों का आना-जाना होता है। जिसे शिकायतकर्ता के अनुरोध पर बन्द करवा दिया गया है तथा टीम द्वारा आवास का सीमांकन करते हुए दोनों का आपसी समझौता कराकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया।