सुलतानपुर-गाय को चारा दे रहे युवक पर बिजली का तार टूटने कर गिरने से हुई मौत,एक घायल,डीएम ने व्यक्त की संवेदना,दोषी अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-DM

0 252

- Advertisement -

विद्युत एलटी लाइन का तार टूटने से सुनील मिश्र की हुई मौत पर डीएम ने व्यक्त किया शोक।

विद्युत घटना की उच्चस्तरीय समिति द्वारा करायी जायेगी जाॅच तथा दोषी अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-डीएम।

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिये जाने का दिया निर्देश।

सुलतानपुर 14 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि आज (14 जुलाई) को नगर पंचायत कोइरीपुर, मोहल्ला हनुमान नगर, परगना चाँदा तहसील लम्भुआ में प्रातः लगभग 06ः00 बजे रमाकान्त उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र राम आसरे अपने दरवाजे पर गाय का दूध निकाल रहे थे व उनके भतीजे सुनील मिश्र उम्र लगभग 18 वर्ष चारा दे रहे थे। अचानक विद्युत एलटी लाइन का न्यूटरल तार रमाकान्त मिश्र के ऊपर टूट कर गिर गया व तार छटक कर सुनील मिश्र पुत्र स्वं0 दिनेश मिश्र के ऊपर जा गिरा, जिससे सुनील मिश्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी तथा रमाकान्त मिश्र सुत राम आसरे मिश्र घायल हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा में चल रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त घटना पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को यथा सम्भव सहायता दिये जाने के साथ-साथ उक्त घटना की उच्चस्तरीय जाॅच कराकर दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल नियमानुसार सहायता प्रदान करने का निर्देश तहसीलदार लम्भुआ को दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक सुनील मिश्र की पोस्टमार्टम कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।
डीएम द्वारा उक्त घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार, लम्भुआ जितेन्द्र गौतम को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर उक्त घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा पीड़ित परिवार को यथा सम्भव सहायता भी प्रदान करें। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा मृतक सुनील मिश्र की माता श्रीमती शोभावती मिश्र पत्नी स्वं0 दिनेश मिश्र को समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराने के पश्चात 05 लाख रू0 दिये जाने का आश्वासन दिया गया है, जिसमें से 50 हजार रू0 नगद भुगतान सहायतार्थ शोभावती मिश्र को दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सर्वहित किसान बीमा योजना व पारिवारिक लाभ योजना नियमानुसार दिये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी गयी है।