अयोध्या-17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सतर्क,हेलीकाप्टर से होगी कांवड़ मेले की निगरानी

0 54

- Advertisement -

इस बार हेलीकाप्टर से होगी कांवड़ मेले की निगरानी मुख्य सचिव और डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

.  17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सतर्क,अयोध्या में होंगे ख़ास इंतजाम

- Advertisement -


अयोध्या । कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन सतर्क है।आज अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में 4 मंडलों की कावड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक हुई।प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे डीजीपी ओपी सिंह  प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार चारों मंडलों के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में अयोध्या  बस्ती और गोरखपुर  मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान लखनऊ मंडल के भी अधिकारी मौजूद रहे। कावड़ यात्रा को लेकर मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने शासन की मंशा अनुरूप कहा की कावड़ यात्रा मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाया जायेगा। सभी जिलों में अधिकारियों को सचेत किया गया है कि जिस रास्ते से कावरिया गुजरेंगे उस रास्ते को गड्ढा मुक्त किया जाए।

17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सतर्क,अयोध्या में होंगे ख़ास इंतजाम। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जिस शिविर में कांवरिये ठहरेंगे या जिस मंदिर में जलाभिषेक करेंगे जिन स्नान घाटों पर स्नान करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं इस बार कावड़ियों की हेलीकॉप्टर  से भी सुरक्षा की जाएगी। स्नान घाटों पर मंदिरों में शिविर में लाइटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित नगर निगम और नगर पालिका को निर्देश दिया गया है कि वे स्वच्छता के प्रति लापरवाही न बरतें। कांवड़ मार्ग पर समय-समय पर जगह-जगह जरूरत के मुताबिक रूट डायवर्जन  भी किया जाएगा। 17 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है।