अयोध्या-बहू से अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की बाप की हत्या  एसपी ग्रामीण ने खोला घटना से राज 

0 321

- Advertisement -

बहू से अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की बाप की हत्या  एसपी ग्रामीण ने खोला घटना से राज 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

21 जुलाई 2019

अयोध्या जिले में थाना तारुन के फतेहपुर कमासिन में रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक वाकया सामने आया है। जहां सूरज कुमार ने अपने पिता ओम प्रकाश की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसको पिता ओम प्रकाश पर अपनी पत्नी से नाजायज संबंध होने का शक हो गया था। इसी शक के आधार पर कलयुगी बेटे सूरज कुमार ने बांके से गला रेत कर अपने उसी पिता की हत्या कर दी जिसने उसे पाल पोस कर अपने पैरों पर खड़ा होने लायक बनाया बीते 27 जून को फतेहपुर कमासिन गांव में रात में सोते समय ओम प्रकाश की बांके से गला रेत कर हत्या कर दी गई और घटना की जानकारी बगल चारपाई पर सो ही उसकी पत्नी तक को ना हो पाई। अब मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी और जब इस घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई इस घटना को सुनकर आश्चर्यचकित नजर आया। क्योंकि बुजुर्ग के अपने बेटे ने ही सोते समय पिता की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस पूरे मामले में एक तरफ तो ससुर और बहु के नाजायज संबंधों की बात सामने आई, तो वहीं दूसरी तरफ इससे बड़ा चौंकाने वाली बात है कि सगे बेटे ने ही अपने पिता की गला रेत कर हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसको अपनी पत्नी और पिता के नाजायज संबंधों के बारे में शक हो गया था। ऐसे में दोनों ही बातें रिश्तो को शर्मसार करने वाली है। चाहे वह बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या करना हो या फिर ससुर और बहू के नाजायज रिश्ते की बात हो।

पुलिस लाइन में एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता का खोला घटना का राज घटना के संबंध में दी जानकारी।