अमेठी।जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना से किया जाएगा विद्यालयों का सुंदरीकरण
अमेठी।जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना से किया जाएगा विद्यालयों का सुंदरीकरण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के स्वयं के संसाधनों द्वारा 15 अगस्त तक प्रत्येक विकासखंड में 10-10 विद्यालयों को सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।इसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय,सभी शौचालयों में फर्श और दीवार पर सुंदर टाइल्स,फ्लैश की व्यवस्था,पानी की टंकी,हाथ धोने की व्यवस्था साबुन के साथ,साफ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सभी कक्षाओं के फर्श पर टाइल्स,सभी दीवारों (कक्षों के अंदर व बाहर) पर आकर्षक रंगीन एवं ज्ञानवर्धक पेंटिंग,विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण, बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर,व्हीलचेयर हेतु रैंप,आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि यदि आंगनवाड़ी केंद्र विद्यालय परिसर में है तो उसमें भी फर्श पर टाइल्स,दीवारों पर आकर्षक ज्ञानवर्धक पेंटिंग,शौचालय (छोटे बच्चों वाली सीट के साथ),पेयजल,वजन तोलने की मशीन आदि की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के प्रथम चरण में ऐसे विद्यालयों को भी लिया जा रहा है जिनमें पूर्व में कुछ कार्य हो चुके हैं।
इसके उपरांत हर 2 माह में फिर से प्रत्येक विकासखंड में 10-10 ऐसे विद्यालय लिए जाएंगे जिनकी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति सबसे खराब है।इस प्रकार 12 माह में प्रत्येक विकासखंड में कुल 60 विद्यालयों का कायाकल्प योजना से सुधार किया जाएगा।
उन्होंने मीडिया बंधुओं से इस ऑपरेशन कायाकल्प के अगले चरण हेतु विकास खंडों के सबसे खराब इन्फ्राट्रक्चर के विद्यालयों को चयनित करने में मदद तथा ऐसे विद्यालयों की सूची फोटो सहित देने व इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील किया।