अमेठी(गौरीगंज)।प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद अमेठी के कांग्रेसियों ने दिया उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया संबोधित ज्ञापन
अमेठी(गौरीगंज)।प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद अमेठी के कांग्रेसियों ने दिया उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया संबोधित ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
बीते दिनों सोनभद्र में हुए सामूहिक नरसंहार के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर में प्रशासन द्वारा रोक लिया गया तथा उनकी गिरफ्तारी कर ली गई जिसके चलते पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों में उबाल आ गया और जगह-जगह धरना प्रदर्शन पुतला फूंकना आदि होने लगे इसी क्रम में कल अमेठी में भी कुछ कांग्रेसियों में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी अमेठी के माध्यम से दिया तथा वहीं पर जगदीशपुर में कांग्रेसियों द्वारा प्रियंका गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई आज दूसरे दिन भी सुबह से ही अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धीरे-धीरे कांग्रेसी इकट्ठा होने लगे इसके बाद इन लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया फिलहाल कांग्रेसियों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में शांति रूप से धरना किया जा रहा है इन लोगों का कहना है कि जब तक हमारी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को मुक्त नहीं कर देता है तब तक हम लोग ऐसे ही यहीं पर धरना देते रहेंगे और बैठे रहेंगे फिलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स तैनात कर दी गई है।
वहीं पर कांग्रेसी विनोद मिश्रा ने बताया की सोनभद्र में जहां पर निर्मम हत्या हुई है वहां पर हमारी नेता को जाने से रोका जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा तानाशाही का रवैया अपना अपनाया जा रहा है वहां उन को बंधक बनाकर रखा गया है जब तक जब तक उनको धर्म बंधक बनाकर रखा है जाएगा तब तक हम लोग यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया की प्रदेश में जंगल राज होता जा रहा है गरीब निरीह तथा असहाय लोगों की हत्या आम बात हो गई है 10 बनमानुस ओं की हत्याएं जो असहाय थे गिरोह बंद लोगों ने किया और प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर पा रही है हमारी नेता प्रियंका गांधी जी जब वहां गई मिलने के लिए तो उनको मिलने नहीं दिया गया उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और वह जिस गेस्ट हाउस में रही उस गेस्ट हाउस की बिजली पानी सब काट दी गई इस जंगल राज के खिलाफ पूरे प्रदेश में हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हम लोग भी शांतिपूर्ण तरीके से यह संदेश देना चाहते हैं कि प्रदेश में यह जो भी अराजकता है गिरती हुई कानून व्यवस्था जंगलराज जिसके लिए हमारी नेता विरोध कर रही हैं तथा राहुल गांधी जी जो हमारे नेता हैं वह विरोध कर रहे हैं वह ट्वीट के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित किया जल्दी से जल्दी प्रियंका जी को छोड़ा जाए उनकी जो मांगे हैं जो उन्होंने कहा है उनको मिलने दिया जाए और जो दोषी हैं जिन्होंने जंगलराज कायम किया है जो गिरोह बंद हत्याएं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो जब तक प्रियंका जी को छोड़ा नहीं जाता कल से बंधक बनाकर रखा गया है तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा हम लोग यहां पर प्रदर्शन करते रहेंगे।