सुल्तानपुर-प्रभारी जिलाधिकारी मधुसूदन नागराज पहुंचे पुलिस बल के साथ बेसिक शिक्षा विभाग,विभाग में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर-प्रभारी जिलाधिकारी सी डी ओ मधुसूदन नागराज पहुंचे पुलिस बल के साथ बेसिक शिक्षा विभाग,विभाग में मचा हड़कंप
सूत्रों के हवाले से खबर—-*-
♦सांसद मेनका गांधी से बी एस ए कौस्तुभ कुमार की हुई थी शिकायत
♦सांसद मेनका गांधी के तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद जिला प्रसाशन हुआ सक्रिय
♦प्रभारी जिलाधिकारी सी डी ओ प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे बी एस ए ऑफिस-
*सूत्रों की माने तो अधिकारी कर रहे फाइलों की जाँच—*
*टेंडर सहित कई अहम कार्यो में*
♦लापरवाही व् भृष्टाचार समन्धित कार्यो से जुड़ा बताया जा रहा मामला,देखना है जांचप्रान्त क्या सामने आएगा मामला,शासन ने बी एस ए को किया था पूर्व में निलंबित,माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुनः ज्वाइन किये थे बी एस ए
♦प्रभारी जिलाधिकारी सी डी ओ मधुसूदन नागराज हुलगी का बयान–
दूसरे जिले में ट्रांसफर होने के बाद बी एस ए कौस्तुभ कुमार ने सुल्तानपुर में किया था ज्वाइन,
15 मई को दुबारा। बी एस ए ने किया था जनपद में ज्वाइन,शासन का नही था कोई आदेश,15 मई के बाद से बी एस ए कार्यकाल का सारा आदेश जिला प्रशासन ने किया रदद्–
बी एस ए द्वारा किये गए सारे आदेश की फाइलों को प्रसाशन ने किया सीज-,सारी फाइलों की होगी जाँच
सवालो के घेरे में घिरा जिला प्रशासन
♦लगभग डेढ़ माह से बिना शासन की अनुमति के बी एस ए को कैसे मिला चार्ज–
किसके आदेश पर पूर्व बी एस ए प्रभारी ने दिया था कौस्तुभ कुमार को चार्ज-,देखना है जिला प्रसाशन इन मामलो में क्या करेगी जांच-,क्या होगी सत्यता , क्या होगी कार्यवाही किसके ऊपर प्रसाशन गिरायेगा अपनी गाज ?यह तो बतायेगा आने वाला कल,-चल रही हैं अभी जांच
प्रभारी डी एम का कहना—-
प्रभारी डी एम मधुसूदन नागराज हुलगी ने बताया कि बिना शासन के आदेश के बी एस ए कौस्तुभ कुमार ने ज्वाइन किया था जिसके परिप्रेक्ष में जाँच किया जा रहा है सारे पत्रावलियों को सीज कर दिया गया है 15 मई से इनके द्वारा किये गए सारे कार्यो को रद्द किया जाता है जांचोपरांत जो कार्यवाही होगी उसको किया जायेगा ।