सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद की पुलिस ने नवागत एसपी के निर्देश पर आज की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 92

- Advertisement -

 

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

- Advertisement -

1. आज दिनांक 20.06.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुल्तानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व को उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को आज 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 13 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थन पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये।

2.आज दिनांक 20.06.2019 को पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुल्तानपुर द्वारा पुलिस लाईन सभागार परिसर में व्यापार मण्डल व व्यपारियो कि समस्या को लेकर एक बैठक हुई इस दौरांन व्यपारियो के साथ वार्ता की व उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को अवगत कराया गया।

3. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 02, थाना चांदा से 01, थाना अखण्डनगर से 03,थाना करौंदीकला से 02, थाना हलियापुर से 03 ,थाना जयसिंहपुर से 03, थाना को0देहात से 04,थाना गोसाईगंज से 02, थाना कूरेभार से 01,थाना गोतिगरपुर से 02, थाना बल्दीराय से 01 कुल 24 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक सुल्तानुपर के निर्देशन में थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा थाना जयसिंहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 328/19 धारा 147/148/149/120बी/302 भा0द0वि0 हत्या मे 02 अभियुक्तो 1. राजू शुक्ला सुत राम चंद्र शुक्ला 2. रिंकू शुक्ला उर्फ रण विजय शुक्ला सुत राम चंद्र शुक्ला नि0गण ग्राम सिसौड़ा थाना जयसिंहपुर सु0पुर को थाना जयसिहपुर की पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 बेनी माधव त्रिपाठी के निर्देशन आज दिनांक 20.06.19 को प्रात 05.40 बजे दुर्ग नगर चौराहे से अहिबरनपुर रोड पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी मे अभियुक्त गण के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभि0गणो को जिला कारागार भेजा गया ।

मु0अ0सं0

1.मु0अ0सं0 329/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम राजू शुक्ला सुत रामचंद्र शुक्ला
2. मु0अ0सं0 330/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम रिंकू शुक्ला उर्फ रण विजय शुक्ला सुत रामचंद्र शुक्ला ।
बरामदगी

1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अभियुक्त राजू शुक्ला सुत रामंचद्र शुक्ला नि0 सिसौड़ा थाना जयसिंहपुर सु0पुर
2. 01 अदद तमंचा 312 बोर व 01 अदद जिंदा कारतसू 312 बोर अभियुक्त रिंकू उर्फ रण विजय शुक्ला नि0 सिसौड़ा थाना जयसिंहपुर सु0पुर

यातायात

आज दिनांक 20.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा यातायात प्रभारी श्री हरिराम द्वारा बस स्टेशन के निकट ट्राफिक बूथ के पास बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को रोक करके टी.आई. द्वारा गुलाब का फूल दे करके सम्मानित किया और जागरुकता अभियान के तहत बिना हेलमेट ,सीट बेल्ट आदि यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी गयी । यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये चस्पा चलान अभियान में खड़ी वाहनों के खिलाफ 55 वाहनो का चस्पा चालान व बिना हेलमेट तीन सवारी 25 वाहनों का चलान व 10 वाहनों से 5500रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।