सुलतानपुर-‘मिशन रोशनी” के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास पर जिला अधिकारी ने दिया विशेष जोर
जिलाधिकारी की नई पहल-मिशन रोशनी के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर।
(सुल्तानपुर जनपद का इकलौता शहर का दिबयांग स्कूल जहां प्रतिभायें दम तोड़ रही हैं,दिबयांग बच्चीयों ने सुनाया यह गाना , सभी हुए मंत्रमुग्ध -देखे वीडियो👍)
सुलतानपुर 19 जून, जिलाधिकारी सी0 इन्दूमती की नई पहल-मिशन रोशनी के अन्तर्गत जनपद के दिव्यांजनों के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वेक्षण कार्य, स्किल डेवलपमेण्ट, शिक्षित दिव्यांजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, कम पढ़े- लिखे दिव्यांगजनों को उनके सामाजिक उत्थान हेतु शासकीय योजनाओं का प्राथमिकता पर सरकारी सहायता का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मिशन रोशनी नामक नई पहल के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु अग्रसर हों और वांछित सहयोग भी प्रदान करें।
उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी को इसका नोडल अधिकारी बनाया है