सुलतानपुर-जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा जन सामान्य को सुरक्षा प्रदान करें अधिकारी-जनपद प्रभारी मंत्री।
जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा जन सामान्य को सुरक्षा प्रदान करें अधिकारी-जनपद प्रभारी मंत्री।
सुलतानपुर 27 जून, प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनायी जाये तथा विभिन्न अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण, महिलाओं पर अपराध नियंत्रण, दहेज, घरेलू हिंसा, अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जनपद प्रभारी मंत्री ने बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन में खनन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें अविलम्ब मौके पर जायें और सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन थानों में लड़कियों का अपहरण हुआ है या स्वतः भागी हैं उनकों अविलम्ब पकड़ कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, अपराध नियंत्रण तथा आम जनों की सुरक्षा आदि पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस विभाग व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री, उ0प्र0 ने जनपद में शोहदे, मंनचलों के लिये रूटचार्ट बनाये जाने तथा एन्टी रोमियों को सक्रिये किये जाने का निर्देश दिया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से किये जाने के लिये गाड़ियों की चेकिंग किये जाने के साथ-साथ हेल्मेट हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने महिला हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से अविलम्ब किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने खाद्यान घोटाले में जो भी मुकदमें दर्ज किये गये हैं उनको प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादों को राजस्व एवं पुलिस टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करायें।
बैठक का संचालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने दहेज, घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन, एन्टी रोमियों, महिलाओं पर अपराध की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था, अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, गैंगेस्टर अधिनियम में की गयी कार्यवाही, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान पुरस्कार सहित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, विधायक जयसिंहपुर सीताराम, विधायक इसौली अबरार, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, जयसिंहपुर, कादीपुर, बल्दीराय सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।