सुलतानपुर-गोवंश आश्रय स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अन्यथा दण्ड के लिये तैयार रहें अधिकारी-जिलाधिकारी।
गोवंश आश्रय स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अन्यथा दण्ड के लिये तैयार रहें अधिकारी-जिलाधिकारी।
सुलतानपुर 20 जून, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद में गोवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंश का समुचित देखभाल के साथ-साथ उन्हें भूसा-चारा तथा पानी, छाया आदि की व्यवस्था नियमित रूप से करायें तथा समय-समय पर परीक्षण कराकर उनके इलाज एवं टीकाकरण भी कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि गोवंशों के परिवरिश में सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जो बिल्कुल गलत है। गोवंशों के परिवरिश/सेवा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी अब बक्शे नहीं जायेंगे, बल्कि उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप जनपद के निराश्रित गोवंश जो नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में घूमते नजर आयें, उन्हें गोवंश आश्रय स्थलों पर टैगिंग कर रखे जायें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद के किसी भी गोवंश आश्रय स्थलों पर रह रहे गोवंशों को प्रतिदिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पानी व चूनी-चोकर दिये जायें और उनका नियमित रूप से देखभाल व गर्मी को देखते हुए, उन्हें नहलाया भी जाये और टीकाकरण तथा समय-समय पर गोवंशों का परीक्षण कराकर उपचार भी किये जायें। उन्होंने यह भी बताया कि उनके संज्ञान में यह भी बात आयी है कि कुछ गोवंश आश्रय स्थलों पर छाया की व्यवस्था सम्बन्धित अधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में नहीं की गयी है, जिससे गोवंशों को परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि गोवंश आश्रय स्थलों पर छाया, पंखे तथा गोवंशों को खिलाने के लिये चरही(नाद) की भी स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।