सुलतानपुर-आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवारा/स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन 25 जून से 08 जुलाई तक।
आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवारा/स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन 25 जून से 08 जुलाई तक।
सुलतानपुर 24 जून, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 25 जून से 08 जुलाई तक आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवारा/स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लाभार्थियों हेतु गोल्डन कार्ड बनाना, स्वास्थ्य परीक्षण कार्य, निःशुल्क औषधियों का वितरण एवं गम्भीर बीमारी होने पर उच्च संस्थान को सन्दर्भित करना इत्यादि स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0 के निर्देशानुसार 25 जून से 08 जुलाई तक‘‘ आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवारा‘‘ के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा, जिसमें लाभार्थियों हेतु गोल्डन कार्ड बनाना, स्वास्थ्य परीक्षण कार्य, निःशुल्क औषधियों का वितरण एवं गम्भीर बीमारी होने पर उच्च संस्थान को सन्दर्भित करना इत्यादि स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ कैम्प 25 जून को सी0एच0सी0 दूबेपुर में, 26 जून को सी0एच0सी0 भदैयॉ, 27 जून को सी0एच0सी0 लम्भुआ, 28 जून को सी0एच0सी0 कुड़वार, 29 जून को सी0एच0सी0 बल्दीराय व धनपतगंज, 01 जुलाई को सी0एच0सी0 कूरेभार, 02 जुलाई को सी0एच0सी0 जयसिंहपुर, 03 जुलाई को सी0एच0सी0 मोतिगरपुर, 04 जुलाई को सी0एच0सी0 दोस्तपुर, 05 जुलाई को सी0एच0सी0 पीपी कमैचा, 06 जुलाई को सी0एच0सी0 कादीपुर तथा 08 जुलाई को सी0एच0सी0 अखण्डनगर में हेल्थ कैम्प आयोजित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून से 08 जुलाई तक गोल्डन कार्ड कैम्प समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया है कि आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवारा सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करायें तथा लक्षित लाभार्थियों को जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि हेल्थ कैम्प में योजना के अन्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों को ही अपने स्तर से आमंत्रित अवश्यक करें।