यूपी-सुलतानपुर/- पुलिस समाचार -जनपद की पुलिस ने क्या की आज कार्यवाही,देखे पूरी खबर

0 121

- Advertisement -

यूपी-सुलतानपुर

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 10, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना कुडवार से 04 कुल 23 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना को0देहात

पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीय वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 256/19 धारा 302/34 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण 1.सलमान पुत्र शमसुलहुदा 2. सद्दाम हुसैन पुत्र शमसुलहुदा निवासी ग्राम भोए कठार थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर 3.नन्हे उर्फ नसीम अहमद पुत्र टेंगर उर्फ सफीक अहमद निवासी ग्राम ओदरा थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना हलियापुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त 1. रामसुधारे पुत्र गोकुल नि0- नका मजरे डेहरियावां थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना दोस्तपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त 1. शत्रुघ्न तिवारी पुत्र गुड्डू तिवारी 2. तेजप्रकाश तिवारी पुत्र विक्रम जीत तिवारी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त 1. रामसुन्दर पुत्र राम प्यारे नि0 भरशयन का पुरवा 2. प्रभात कुमार दुबे पुत्र सुरेश चन्द दुबे नि0 संगम दुबे का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना चांदा

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा वांछित/फरार/ अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी चांदा मय हमराही व स्वाट टीम द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु क्षेत्र में मामूर थे , 16.30 लाख की लूट मे जरिये मुखबिर खास सूचना पर थाना प्रभारी चांदा व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त राहुल उपाध्याय पुत्र महेन्द्र प्रताप उपाध्याय नि0 देवरखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (355/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) व एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो बिना न0 की (356/19 धारा 411 ipc ) के साथ लालू का पुरवा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के पास दिनांक 16.06.2019 को समय करीब 04.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।

पंजीकृत मुकदमें का विवरण
1 मु0अ0सं0 355/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भा0द0वि0 राहुल उपाध्याय पुत्र महेन्द्र प्रताप उपाध्याय नि0 देवरखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
2 मु0अ0सं0 356/19 धारा 411 भा0द0वि0 राहुल उपाध्याय पुत्र महेन्द्र प्रताप उपाध्याय नि0 देवरखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
3 मु0अ0सं0 357/19 धारा 307 भा0द0वि0 राहुल उपाध्याय पुत्र महेन्द्र प्रताप उपाध्याय नि0 देवरखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ

बरामदगीः-
1 01 अदद तमंचा 315बोर।
2 02 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर एवं 01 अदद खोखा ।

यातायात
आज दिनांक 16.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 50 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 15 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व सीट बेल्ट में 09 वाहनो का चालन किया गया 5600 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।