बलरामपुर-तिहरे हत्याकाण्ड का वांछित 50000/-रु0 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

0 103

- Advertisement -

बलरामपुर-*तिहरे हत्याकाण्ड का वांछित 50000/-रु0 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार*

रिपोर्ट-रंजीत तिवारी

- Advertisement -

दिनांक 24/25.02.2019 को थाना रेहरा बाजार के रज्जकपुरवा मश0 अगया बुजुर्ग में हमलावरों द्वारा रात करीब 01.00 बजे एक ही घर के चार सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार मे मु0अ0सं0-40/19 धारा-302/307/109/34 भादवि0 पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित हुई ।

उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित, फरार 50000/-रु0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गोली बंजारा उर्फ अकबर अली पुत्र मो0 अजीम निवासी नबीनगर मश0 कालू बनकट थाना रेहरा बाजार बलरामपुर को थाना रेहरा बाजार व सर्विलांस सेल की टीम द्वारा डुमरियागंज से बलरामपुर जाते समय मुखबिर की सूचना पर उतरौला से गिरफ्तार किया गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षत्र गोण्डा द्वारा 50000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी । विवेचना के दौरान 05 अभियुक्त प्रकाश में आये थे, जिसमें चार अभियुक्तों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
गोली बंजारा उर्फ अकबर अली पुत्र मो0 अजीम निवासी नबीनगर मश0 कालू बनकट थाना रेहरा बाजार बलरामपुर

*आपराधिक इतिहास-*

*थाना को0उतरौला* मु0अ0सं0 22/17 धारा-3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0

*थाना रेहरा बाजार* मु0अ0सं0-131/17 धारा 174ए भादवि0

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
` उतरौला 17.06.2019 को प्रातः 06.20 बजे ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-श्री रामसमुझ प्रभाकर प्र0नि0 थाना रेहरा बाजार
2-उ0नि0 श्री उमेश कुमार वाजपेयी
3-उ0नि0 श्री मंगला प्रसाद द्विवेदी 4-का0 सौरभ सिंह
5-का0 मनोज कुमार गुप्ता 6-म0का0 मीना देवी
7-का0 रोहित शुक्ला (सर्विलांस सेल)