अमेठी-22 जून को सभी ग्राम पंचायतों मे वर्षा जल संचयन हेतु किया जाएगा श्रमदान-चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।22 जून को सभी ग्राम पंचायतों मे वर्षा जल संचयन हेतु किया जाएगा श्रमदान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने बताया कि दिनांक 22 जून 2019 को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में वर्षा जल संचयन हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश पत्र पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया जाएगा, जिसमें उन्हें वर्षा जल संचयन हेतु खेतों में मेड़बंदी, नदियों एवं धाराओं के चेकडैम का निर्माण और तटबंदी, तालाबों की खुदाई एवं सफाई वृक्षारोपण, वर्षा जल के संचालन हेतु टांका जलाशय आदि का निर्माण करने संबंधी बातें बताई जाएंगी। ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचयन से फसल की पैदावार बढ़ेगी तथा हमारे पास जल का बड़ा भंडार होगा जिसका हम अपने गांव में कई कार्यों में सदुपयोग कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि जो भी ग्राम पंचायत इस कार्य को सबसे अच्छे ढंग से करेगी उन्हें प्रथम, द्वितीय, व तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जून को सभी ग्राम पंचायतों में श्रमदान भी किया जाएगा।