Barabanki – जहरीली शराब कांड में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ के बाद किया गिराफ्तार,
Barabanki Story- जहरीली शराब कांड में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ के बाद किया गिराफ्तार, बाराबंकी-सीतापुर में करता था सप्लाई
सीतापुर और बाराबंकी मिलावटी शराब कांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईमान रखा गया था। पुलिस से हुई मुठभेड में आरोपित सुनील के पैर पर गोली लगी है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं शराब कांड में अब तक 26 मौत हो चुकी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील मोटरसाइकिल से मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव से जा रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने टीम पर गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली सुनील के पैर में लगी और वो गिर गया। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी सुनील सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदवा निवासी है।
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने बताया कि सुनील ने ही रानीगंज में पप्पू जायसवाल और सीतापुर में शराब सप्लाई की थी। जिससे कई लोगों की मौत हुई। सुनील पहले भी दो बार जेल जा चुका है। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम रखा था।
बाइट- आर.एस. गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।
रिपोर्टर सैफ मुख्तार