जौनपुर-ननिहाल आई मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 166

- Advertisement -

ननिहाल आई मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आई मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी का चालान कर दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आई 8 वर्षीय बालिकाशनिवार की रात पड़ोस में आई बारात में डीजे पर हो रहा डांस देखने गई थी वहीं मौजूद पड़ोसी युवक अजीत उर्फ गोलू मल्ला उसे बांका फुसलाकर गांव के कब्रिस्तान में ले लिया और काम वासना का शिकार बना डाला बालिका के बेहोश होने के बाद वह भाग गया आरोपी के परिजनों ने सुलह समझौते से मामला रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित को रविवार की रात हनुवाडीह गिरफ्तार कर लिया गया। महिला कांस्टेबल की निगरानी में बालिका का जिला महिला चिकित्सालय में उपचार व मेडिकल कराया गया।

- Advertisement -