सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद पुलिस द्वारा आज हुई कार्यवाही का विवरण व पुलिस लाईन सभागार में हुई बैठक,

0 136

- Advertisement -

 

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

- Advertisement -

01. पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 07, थाना कोतवाली देहात से 01, थाना गोसाईगंज से 01 , थाना मोतिगरपुर से 03, थाना कुडंवार से 01, थाना दोस्तपुर से 03, थाना करौदीकला से 04, थाना कूरेभार से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना धम्मौर से 02, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना कोतवाली देहात से 02 कुल 30 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 20ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01.अभियुक्त हंसराज पुत्र दयाराम निवासी-जगन्नाथपुर थाना लम्भुआ, जनपद-सुल्तानपुर गिरफ्तार। मु0अ0सं0 410/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम। 02. अभियुक्त हरीराम पुत्र मुकाले निवासी-जगन्नाथपुर थाना लम्भुआ, जनपद-सुल्तानपुर गिरफ्तार। मु0अ0सं0 411/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम
थाना कुडवार

पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन मे थाना कुडवार पुलिस सुलतानपुर को दिनांक 19/11/2019 को नूर फातिमा पुत्री इदरीस सिद्दीकी अपहृत होने की सूचना पर थाने पर मु0अ0स0 417/18 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 29/06/19 थाना कुडवार के उ0नि0शस्त्राजीत व म0का0 अंजू यादव द्वारा नूर फातिमा पुत्री इदरीस सिद्दीकी को बरामद कर उसके घरवालो को सुपुर्द किया गया ।

यातायात

आज दिनांक 29.06.19 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में 20 चालान व 2000 रुपये सम्मन शुल्क वासूला गया व यातायात निरीक्षक द्वारा सब्जी मण्डी में लगे ठेंलो को हटवाया गया। व अतिक्रमण को हटवाया गया।

 

पुलिस लाइन सुलतानपुर के सभागार में SJPU एवं JJ ACTएवं बाल संरक्षण से सम्बन्धित मासिक गोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 29.06.2019 को पुलिस लाइन सुलतानपुर के सभागार में SJPU एवं JJ ACTएवं बाल संरक्षण से सम्बन्धित मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा की गयी गोष्ठी में बाल संरक्षण से सम्बन्धित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।किशोर न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट महोदय,उपजिलाधिकारी, बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष व सदस्य,जिला प्रोबेशन अधिकारी,बाल संरक्षण अधिकारी सुलतानपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,श्रम परियोजना अधिकारी,अभियोजन अधिकारी,सभी थानो के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष श्री सरदार बलदेव सिंह,जिला अपराध निरोधक समिति के श्री अमर बहादुर सिंह,मानवाधिकार फोरम के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। मीटिंग में सभी के द्वारा किशोर न्याय ( बालको के संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015 तथा नियमावली 2017) का अनुपालन करते हुये जनपद में किशोर न्याय एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सभी सम्बन्धित को दिया गया और सभी ने संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने को आश्वस्त किया इस बैठक में शासन के निर्देशानुसार महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा हेतु 01 जुलाई से प्रस्तावित जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में भी कार्ययोजन की चर्चा की गयी।कल दिनांक 30.06.2019 को पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में महिलाओ/बालिकाओ की सुरक्षा हेतु जागरुकता अभियान में समस्त टीमो को प्रशिक्षित किया जाना है।