सुल्तानपुर।बीती रात सोते समय युवक को ज़हरीले जंतु ने काटा, हुई मौत
सुल्तानपुर।बीती रात सोते समय युवक को ज़हरीले जंतु ने काटा, परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये।चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक बल्दीराय कस्बे का है निवासी।
*सर्प दंश से युवक की मौत*
बल्दीराय/सुल्तानपुर
बल्दीराय थाना क्षेत्र के बल्दीराय में सांप के काटने से युवक निसार अहमद(३२) पुत्र शरीफ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
घर वालों ने बताया कि मृतक निसार रात में चारपाई पर सो रहा था अचानक कहीं से सांप गिरा और निसार को काट लिया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने हालात गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया लेकिन सुधार न होने पर फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ लेगए ,लेकिन ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे है।