सुलतानपुर-राष्ट्रीय आह्वान पर SFI सुल्तानपुर ने शिक्षा नीति 2019 की आजाद पार्क पर प्रति जलाकर विरोध दर्ज कराया ।

0 203

- Advertisement -

आज दिनांक 25/06/2019 को राष्ट्रीय आह्वान पर एस०एफ०आई० सुल्तानपुर ने शिक्षा नीति 2019 की आजाद पार्क सुल्तानपुर पर प्रति जलाकर विरोध दर्ज कराया ।
संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि मानव संसाधन विकाश मंत्रालय (MHRD) ने 484 पेज के नई शिक्षा नीति के मसौदे को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लगातार मांग करती रही है कि तारीख को बढ़ाया जाय इतने कम समय मे संसोधन नही भेजे जा सकते लेकिन एम०एच०आर०डी० को जल्दी पड़ी है कि वो अपने तैयार मसौदे को जल्द लागू कर दे । नई शिक्षा नीति में सरकारी शिक्षण संस्थानों को राज्य की ओर से आर्थिक सहयोग को न्यूनतम जिसका सीधा असर छात्रों की फीस , छात्रवृत्ति व संस्थानों में मूलभूत ढाँचे के अभाव से शिक्षा के स्तर में गिरावट के रूप में देखा जायेगा ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिव्यांग शर्मा , सचिव राजीव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह , इलाहाबाद के छात्र नेता SFI के सौरभ मिश्र ,विशाल , पीयूष वर्मा , अमित , रोहित , दर्जनों साथी रहे उपस्थित ।