सुलतानपुर-बस स्टेशन परिसर के अंदर शिशु स्तनपान कक्ष एवं वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ,रोटरी क्लब ने किया जनता को समर्पित

0 86

- Advertisement -

सुलतानपुर-*बस स्टेशन परिसर के अंदर शिशु स्तनपान कक्ष एवं वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ*

*रोटरी क्लब ने किया जनता को समर्पित*

- Advertisement -

*आज रविवार को बस स्टेशन परिसर के अंदर रोटरी क्लब के तत्वाधान में एक भव्य समारोह में बेबी ब्रेस्ट फीडिंग केबिन(शिशु स्तनपान कक्ष) एवं वाटर कूलर(शीतल जल संयंत्र) जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर रोटरी सुल्तानपुर के अध्यक्ष नीरव पांडेय ने बताया कि आमूमन बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर माताओं द्वारा नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में काफी दिक्कत होती थी, इसी समस्या को संज्ञान में लेते हुए रोटरी ने बस स्टेशन परिसर में शिशु स्तनपान हेतु केबिन बनवाने हेतु संकल्प लिया व उसको बनवाया, ताकि माता व उसके शिशु को कोई दिक्कत न हो।इस कार्य मे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविंद कुमार,कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अजय सिंह सहायक यातायात निरीक्षक जय प्रकाश सिंह का अभूतपूर्व सहयोग रहा।रोटरी सुल्तानपुर के सचिव रमेश चंद्र ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में आने वाले यात्रियों को शीतल जल की व्यवस्था न होने के कारण बड़ी समस्या होती थी। अब वाटर कूलर लगने से यात्रियों को शीतल जल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर के Asst Gov. Rtn SB Singh, संदीप श्रीवास्तव, वी के झा, इलियास अहमद, डॉ अनुराग, निमेन्द्र गोयल, डॉ वेद प्रकाश जायसवाल, डॉ अमित , डॉ पावन रेबेलो , गुँजन गर्ग, Rtn Rajiv Tripathi, Rtn Shishir के साथ साथ जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं जिला सुरक्षा संगठन से सरदार बलदेव सिंह, अंकुरण फाउंडेशन से डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ सुधाकर सिंह, डॉ वी के शुक्ला, समाजसेवी करतार केशव, चित्रांश परिवार से जितेंद्र श्रीवास्तव, सतेन्द्र खरे , विजय विद्रोही आदि मौजूद रहे।*
*परिवहन विभाग से A R M श्री अरविन्द कुमार, अजय सिंह एवं शहर के वरिष्ठों में*
*बलदेव सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, Rtn S B सिंह, डॉ वी के शुक्ल, जीतेन्द्र, पवन, लाल जी, डॉ आशु, विजय रघुवंशी, करतार केशव जी , आदि मौजूद रहे*