सुलतानपुर-पंचायत एवं नगर निकाय के रिक्त पदों के उप निर्वाचन सम्बन्धी बैठक का हुआ आयोजन

0 113

- Advertisement -

पंचायत एवं नगर निकाय के रिक्त पदों के उप निर्वाचन सम्बन्धी बैठक आयोजित।

निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय का उप निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करायें – हर्ष देव पाण्डेय।

- Advertisement -

सुलतानपुर 20 जून, राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ 18 जून को जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सी0 इन्दुमती द्वारा पंचायत उप निर्वाचन जनपद के 12 ब्लाकों में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 36 पद, 05 प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 03 पदों के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर वार्ड संख्या-11 रिक्त सदस्य पद एवं नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड संख्या-3 के रिक्त सदस्य पद के निर्वाचन हेतु अधिसूचना 19 जून को जारी की जा चुकी है, जिसका निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराये जाने की पूर्ण जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी(आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ) की होगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सायं निर्वाचन अधिकारी(आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ) तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पंचायत उप निर्वाचन सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप समयबद्ध ढंग से जनपद के रिक्त विभिन्न पदों का निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पुलिस व्यवस्था सम्बन्धित थाने से सम्पर्क कर लिये जायें, यदि किसी प्रकार की दिक्कत आये, तो सम्बन्धित एसडीएम से तत्काल सम्पर्क करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(नग0नि0) श्री पाण्डेय ने बताया कि नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के वार्ड संख्या-11 सदस्य पद का नामांकन कक्ष/स्थल न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी कलेक्ट्रेट, सुलतानपुर तथा नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड संख्या-03 सदस्य का नामांकन कक्ष/स्थल न्यायालय कक्ष/नायब तहसीलदार तहसील लम्भुआ निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड अखण्डनगर, कुड़वार, करौदीकला, कादीपुर, जयसिंहपुर, दूबेपुर, प्रतापपुर कमैचा, बल्दीराय, भदैया, मोतिगरपुर, लम्भुआ व धनपतगंज ब्लाक कार्यालय पर प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों का नामांकन/निर्वाचन सम्बन्धी कार्य सम्पादित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समय सारणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्वाचन कार्यक्रम तथा अन्य दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में पंचायत उप चुनाव सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के लिये जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना 21 जून को जारी कर नाम निर्देशन की बिक्री शुरू कर दी जायेगी तथा नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 26 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 28 जून पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा 03 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन इसी तिथि में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 06 जुलाई को पूर्वान्ह 07 बजे से 05 तक तथा मतगणना 08 जुलाई को कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र, जमानत धनराशि एवं निर्वाचन व्यय सीमा पद के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों को जानकारी दी तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में बताया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के वार्ड संख्या-11 लाला का पुरवा के रिक्त सदस्य पद तथा नगर पंचायत परिषद कोइरीपुर के वार्ड संख्या-03 विवेक नगर के रिक्त सदस्य का निर्वाचन की अधिसूचना 20 जून को सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर(नग0नि0) द्वारा जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 26 जून पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी 29 जून पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 30 जून को 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 13 जुलाई को प्रातः 07 बजे से सायं 05 बजे तक तथा मतगणना 15 जुलाई को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों से घोषणा पत्र भी लिये जायेंगे, जिसका प्रारूप एवं नामांकन पत्र, आवश्यक दिशा निर्देश आदि बैठक में उपस्थित समस्त निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग सुबीर सरकार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी(आरओ) व समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ) तथा पंचायत एवं नगरीय निकाय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।