सुलतानपुर-नोडल अधिकारी प्रीती शुक्ल ने जनपद भ्रमण में जिला अस्पताल,तहसील सदर व राजकीय शिल्पकार प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी द्वारा तहसील सदर व राजकीय शिल्पकार प्रशिक्षण केन्द्र का किया गया निरीक्षण।
राजकीय शिल्पकार प्रशिक्षण केन्द्र नव निर्मित भवन में गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश- सचिव, पंचायती राज, उ0प्र0 शासन।
सुलतानपुर 14 जून, सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ल द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान प्रथम दिन तहसील सदर का निरीक्षण किया गया, जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित पत्रावली का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सीएससी लोकवाणी सन्दर्भ, ऑनलाइन सन्दर्भ, पीजी पोर्टल सन्दर्भ, आईजीआरएस पोर्टल, शासन/राजस्व वादों/निदेशालय परिषद सन्दर्भ, किसान दुर्घटना बीमा सम्बन्धित, दैवी आपदा सम्बन्धित, पेंशन पत्रावली, अभिलेखागार/वस्तासूची, नरही गांव, परगना मीरानपुर का वस्ता व अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। नजारत अनुभाग, मीटिंग हाल, आय, जाति सम्बन्धित पत्रावली, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन, रजिस्टर नं0 4 के 3 पुराने लंबित मामलों का निरीक्षण, सेवानिवृत्ति अधिकारी/कर्मचारी के पेंशन सम्बन्धित पत्रावली आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तहसील सदर निरीक्षण के पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा 50 लाख रू0 से अधिक परियोजना राजकीय शिल्पकार प्रशिक्षण केन्द्र, नव निर्मित भवन में गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई के सहायक परियोजना प्रबंन्धक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने एवं स्पेशल टीम गठित कर जॉच कराये जाने के निर्देश सीडीओ को दिये।
नोडल अधिकारी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पत्रावली के निरीक्षण में पाया कि किसानों को उनके जमीन का मुआवजा मिल चुका है। उन्होंने समस्त भू-अभिलेखों का निरीक्षण किया, जिसकी प्रगति संतोष जनक पायी गयी। तहसील परिसर के मीटिंग हाल के निरीक्षण में पाया कि बिजली, कूलर, पंखा आदि सहित सब चालू हालत में है तथा तहसील परिसर में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त पायी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर अवलोकन में पाया कि त्वरित निस्तारण कम हुआ है, इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिक से अधिक त्वरित निस्तारण किये जायें। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर अवश्य करा लें। आय प्रमाण व जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र 15 दिन के अन्दर निस्तारित कर दिये जायें और सेवानिवृत्ति अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी पत्रावली शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिये गये।
सचिव सुश्री शुक्ल ने 50 लाख रू0 से अधिक परियोजना राजकीय शिल्पकार प्रशिक्षण केन्द्र पयागीपुर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए पाया कि कार्य संतोष जनक नहीं है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 आर0के0 रजक को निर्देशित किया कि नव निर्मित बिल्डिंग के प्लास्टर को तोड़वा कर परीक्षण तत्काल करायें। परीक्षण में पाया गया कि भवन का प्लास्टर गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई के सहायक परियोजना प्रबंन्धक ए0के0 त्यागी को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं स्पेशल टीम गठित कर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जॉच कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, उप जिलाधिकारी सदर, रामजी लाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, आर0के0 रजक, सहायक परियोजना प्रबन्धक ए0के0 त्यागी सहित तहसीलदार सदर, पीयूष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।