सुलतानपुर-खाद्य कारोबारी के नमूनों को आम उपभोक्ताओं के सामने की गई जांच,व जनता को शिक्षित एवं किया गया जागरूक,बैन पर स्थापित प्रयोगशाला पर की जा रही थी आम उपभोक्ता के सामने जांच
सुलतानपुर-खाद्य कारोबारी व आम उपभोक्ताओं को किया गय शिक्षित एवं जागरूक- राजीव मिश्र अभिहित अधिकारी
सुलतानपुर-
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ प्र के द्वारा FOOD SAFETY ON WHEEL के अन्तर्गत जनपद मे वैन मे स्थापित प्रयोगशाला का जनपद मे भ्रमण किया गया। आज दिनांक 27.06.2019 को लम्भुवा व नगर पालिका मे प्रयोगशाला द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओ तथा आम उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए नमूनों की जांच आम जनमानस के सामने की गई।
इमरती दूध भूने चने तथा चटनी मानक के अनुरूप नही पाई गईं जबकि सास, बेसन, हल्दी,पेड़ा सरसों तेल मानक के अनुरूप पाये गए। प्रमोद कुमार ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर पालिका सुलतानपुर द्वारा लैब के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसका उददेश्य खाद्य सुरक्षा के नियमो विनियमो तथा खाद्य विश्लेशण के सम्बन्ध मे खाद्य कारोबारी कर्ताओ व आम उपभोक्ताओं को शिक्षित एवं जागरूक करना है।
समग्र नेतृत्व राजीव मिश्र अभिहित अधिकारी द्वारा किया गया तथा किराना व्यापार मण्डल सुलतानपुर अध्यक्ष श्री राम सागर कसौधन का योगदान सराहनीय होने के कारण विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।