यूपी-सुलतानपुर- छात्र संग़ठन SFI ने अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा की गयी दो गुनी फीस वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन

0 106

- Advertisement -

यूपी-सुलतानपुर- छात्र संग़ठन SFI ने अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा की गयी दो गुनी फीस वृद्धि के विरोध में बस अड्डा स्थित जिला कार्यालय से कलेक्टरेट जुलूस निकालकर जिलाधिकारी प्रतिनिधि को महामहिम राज्यपाल और कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा ।


संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि अवध विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तमाम महाविद्यालयों में ग्रामिणांचल के के किसान मजदूर परिवारों के छात्र पढ़ाई करते हैं ऐसे मे विश्वविद्यालय द्वारा एकमुश्त दो-गुनी फीस वृद्धि करना की तानाशाही रवैया को दर्शाता है।

- Advertisement -

इस मौके पर उपस्थित साथी – जिला अध्यक्ष – दिव्यांग शर्मा , इलाहाबाद के जिला कमेटी सदस्य SFI के सौरभ मिश्र, शंशाक पांडेय , राधेश्याम , सलिल धुरिया , वैभव मिश्र , शुभम विश्वकर्मा , शिवम पांडेय , पंकज , रवि यादव, प्रदीप मौर्य , दर्जनों साथी रहे उपस्थित ।