बाराबंकी-रामनगर/जहरीली शराबकांड के पीड़ितों की होगी हर संभव मदद- अरविंद सिंह गोप
जहरीली शराबकांड के पीड़ितों की होगी हर संभव मदद- अरविंद सिंह गोप
रामनगर. समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने विधान सभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत वि.ख. सूरतगंज के रानीगंज में सरकारी शराब ठेके से बेची जा रही जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोगों की असामयिक मृत्यु एवं सैकडों लोगों के गम्भीर रूप से बीमार होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये सरकार की असंवेदनशील कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया। उक्त घटना का शिकार हुये लोगों के परिजनों से मिलकर हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में ग्राम लोहारन पुरवा में मंशाराम, पिंपरी मोहार में विजय बहादुर वर्मा, मधऊराम शुक्ला, पृथ्वी पुरवा में प्रेम यादव, रानीगंज में रविशंकर, राजेश चौरसिया, टटेहरा में महेन्द्र प्रताप सिंह, मुरारी पुरवा में राम स्वरूप व अकोहरा मे शेरबहादुर सिंह व सर्वेश सिंह के घर जाकर गोप ने परिजनों से मुलाकात कर इस मुश्किल घड़ी में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जैदपुर रामगोपाल रावत, जिला पंचायत सदस्य पप्पू बनर्की, पूर्व प्रमुख राजन सिंह, प्रभात सिंह, पारस चौहान, समाजवादी पार्टी वि.स.रामनगर के अध्यक्ष चौधरी अतीक, प्रद्युम्न यादवसहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सैफ मुख्तार