पीस पार्टी ने मॉब लिंचिंग जैसे बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सौंपा ज्ञापन-सुल्तानपुर
*पीस पार्टी ने मॉब लिंचिंग जैसे बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर। आज पीस पार्टी कार्यालय सिरवारा रोड पर लिंचिंग जैसे अपराध पर चर्चा की गई और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एस डी एम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। हाल ही में झारखंड में हुए अल्पसंख्यक पर क्रूरता मॉब लिंचिंग जैसे बढ़ते अपराध के लिए सख़्त क़ानून बनाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को देश हित और समाजहित को देखते हुए इस विषय पर सोचने व कानून बनाने के लिए निवेदन किया है। इस अवसर पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ हाशमी के साथ पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जिसमें , रमजान अहमद,अनस परवेज़,मो0 दानिश,मिर्ज़ा आदिल,लियाकत,जैनुल, मो0अरमान,जुनैद अंसारी,मो0 इमरान खान(मिस्टर) मो0 आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।