जौनपुर-शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निशुल्क आवेदन -रिपोर्ट मनीष पाठक

0 164

- Advertisement -

शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निशुल्क आवेदन-जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद जौनपुर के नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के ऐसे पात्र लाभार्थी जो अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं कर सके हैं।वे अपने पासपोर्ट साइज के एक फोटोग्राफ स्वयं के तथा परिवार के किसी एक सदस्य के आधार कार्ड अर्थात 2 लोगों का आधार कार्ड बैंक पासबुक और जमीन की छाया प्रति के साथ अपने अपने नगर निकायों में अथवा टूटा कार्यालय में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे के मध्य उपस्थित होकर वंचित लाभार्थी के रूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।वंचित लाभार्थी अपना भरा हुआ आवेदन पत्र कल सेंट यू बाबू इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के जेई को उपलब्ध करा सकते हैं। यह ध्यान रहे कि वह वंचित लाभार्थी के रूप में आवेदन करने वाले आवेदक के नाम भारत में कहीं पक्का मकान नहीं होना चाहिए। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जिले के सभी निकायों में यथा नगर पालिका परिषद जौनपुर नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका नगर पंचायत नगर पंचायत नगर पंचायत खेतासराय नगर पंचायत नगर पंचायत योजना में शामिल है। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति को मकान बनाने के लिए रुपए 2.50लाख का अनुदान लाभार्थी के बैंक खाते में तीन किस्तों के मुक्त की जाएगी। अवशेष धनराशि का भार लाभार्थी को खुद वहन करना होगा।परियोजना अधिकारी डूडा ने कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रथम द्वितीय तृतीय किस्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। वे अपने आवास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में प्रमुख कार्य वाही की जाए गई। धनराशि के रिकवरी की कार्यवाही की जाएगी जिसका जिम्मेदार लाभार्थी स्वयं होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्णता निशुल्क है ।इसलिए कोई भी कर्मचारी अथवा बाहरी व्यक्ति आपसे पैसा मांगता है। तो उसकी लिखित सूचना परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर को उपलब्ध कराएं परियोजनाऊ अधिकारी डूडा ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर प्रधानमंत्री आवास योजना निशुल्क है ।का क्षेत्र में प्रचार कराने का अनुरोध किया।