अयोध्या-उपेक्षा से परेशान अली ने की थी पिता की हत्या

0 112

- Advertisement -

*उपेक्षा से परेशान अली ने की थी पिता की हत्या*

     रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

 28 जून 2019

अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में हुई मोहम्मद सहीम कुरेशी की हत्या के मामले में पुलिस ने सहीम के पुत्र अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की मानें तो अली मोहम्मद अपने पिता की उपेक्षा से परेशान था और इसी वजह से उसने अपने पिता की हत्या कर दी थी।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी अली मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अली मोहम्मद अपने पिता से जब भी रुपए मांगता था तो उसे उपेक्षा झेलनी पड़ती थी। पुलिस की माने तो आरोपी अली ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए भी रुपए मांगा था, तब भी उसे नहीं मिले।अली ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके बहन की सहीम हमेशा ही उपेक्षा किया करता था। इसी वजह से उसने अपने पिता की हत्या कर दी।