अमेठी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें

0 112

- Advertisement -

अमेठी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सभी अधिकारी 9 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में करेंगे जनसुनवाई

शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें अधिकारी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण नहीं होने से फरियादियों को जहां परेशानी का सामना करना पडता है।वहीं शासन की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है।इसलिए शिकायतों का समय से निस्तारण करें।शिकायतों के लंबित रहने पर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने आज मुसाफिरखाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण का आदेश दिया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुसाफिरखाना में कुल 96 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें 08 को मौके पर ही निस्तारित हो गई तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 02 टीमें भेजी गईं।

इसी क्रम में तहसील अमेठी में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए 10 टीमें भेजी गईं।

तहसील गौरीगंज में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए 03 टीमें भेजी गईं।

तहसील तिलोई में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए 03 टीमें भेजी गईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी ने सभी अधिकारियों को 09 से 11 बजे तक अपने कार्यालय मे जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों के लम्बित रहने से सामान्य जन पीडित होता है जो शासन की मंशा के विपरीत है ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के समस्त प्रकरणों अब समन्वित शिकायत निस्तारण योजना के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे मानीटरिंग की जा रही है।शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता करने वाले अब सीधे कार्यवाही की जद में होंगे।पूर्व में मिली शिकायतें जो लम्बित है उनकी नियमित माॅनीटरिंग कर अति शीघ्र निस्तारित करवाना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री एवं अन्य संदर्भित मामलों का निस्तारण निर्धारित समय में पूरा कर निस्तारित प्रकरणों का विवरण आॅनलाइन कराने को कहा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरएम श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यू0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह,तहसीलदार मुसाफिरखाना घनश्याम भारती, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।