अमेठी।माँ कालिका धाम क्षेत्र में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का प्रयोग नही दिख रहा है प्रतिबंध का असर

0 238

- Advertisement -

अमेठी।माँ कालिका धाम क्षेत्र में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का प्रयोग नही दिख रहा है प्रतिबंध का असर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा पॉलीथिन के उत्पादन, आयात,निर्यात व बिक्री आदि सभी प्रकार के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन अमेठी में इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं दिख रहा है अमेठी तहसील क्षेत्र के संग्रामपुर ब्लाक के कालिकन धाम में दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन में ग्राहक को सामान देने का सिलसिला नहीं रुक रहा है जिसके चलते सोमवार को पौराणिक स्थल व पर्यटन स्थल कालिकन धाम में पॉलिथीन से गंदगीयों का अंबार लग जाता है क्योंकि सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने कालिकन धाम आते हैं और विशाल मेला लगता है कालिकन धाम मे स्थित सरोवर में भी पॉलिथीन का कचरा जमा हो रहा है जिससे सगरे में भी गंदगी फैल रही है।

अमेठी जिला प्रशासन द्वारा 6 जून को एक अधिसूचना जारी की गई थी इसमें 50 माइक्रोन से कम घनत्व के प्लास्टिक कैरी बैग थर्माकोल कप,गिलासों,प्लेटो चम्मच,कैरीबैग का उपयोग विनिर्माण, विक्रय,वितरण, भंडारण,परिवहन, आयात, निर्यात को निषिद्ध किया गया है जिसके संबंध में रोकथाम कार्यवाही के लिए जिले में कई टीमों का गठन भी किया गया अमेठी और संग्रामपुर क्षेत्र को अमेठी एसडीएम रामशंकर के नेतृत्व में रोकथाम और कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेशित किया गया था लेकिन संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम में खुलेआम हो रहे पॉलीथिन के प्रयोग से योगी सरकार व अमेठी जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीण राजकुमार शुक्ला का कहना है कि कालिकन धाम क्षेत्र में खुलेआम सभी प्रकार के दुकानदारों द्वारा ग्राहक को पॉलिथीन में सामान दिया जा रहा है जिससे धाम क्षेत्र में गंदगी फैल रही है प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही इन दुकानदारों पर नहीं की जा रही है दुकानदार खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीण प्रेम कुमार शुक्ला का कहना है कि कालिकन धाम पौराणिक एवं पर्यटक स्थल है।

नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां के सुंदरीकरण और विकास के लिए करोड़ों रुपए देने जा रही हैं लेकिन यहां गंदगी की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है दुकानदारों द्वारा रोक के बाद भी खुल्लम खुल्ला पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है जिससे धाम क्षेत्र में गंदगीओं का अंबार लगा हुआ है।