अमेठी।निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, जिला अस्पताल, गोवंश पशु आश्रय स्थल तथा तहसील तिलोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

0 120

- Advertisement -

अमेठी।निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, जिला अस्पताल, गोवंश पशु आश्रय स्थल तथा तहसील तिलोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

ग्राम सराय महेशा में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का किया स्थलीय सत्यापन

- Advertisement -

प्रदेश सरकार द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी आयुक्त आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश शासन श्री अजय चौहान जनपद भ्रमण के दौरान कौहार स्थित निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, जिला अस्पताल, विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम तेंदुआ स्थित गोवंश पशु आश्रय स्थल तथा तहसील तिलोई का निरीक्षण किया। सैनिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, क्लासरूम आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने बताया कि सैनिक स्कूल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया यहां उन्होंने डिजिटल एक्सरे कक्ष, रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, औषधि वितरणकक्ष, दंत चिकित्सक कक्ष, नेत्र सर्जन कक्ष, फिजीशियन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडारण आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाई लिखने का मामला प्रकाश में आया जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी डॉक्टर के द्वारा दवाई बाहर से ना लिखी जाए तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए। इसके अलावा परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम तेंदुआ में गोवंश पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गायों की टैगिंग तथा उनके चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पशु आश्रय स्थल के चारों ओर पेड़ लगाने को कहा। इसके बाद नोडल अधिकारी ने तहसील तिलोई का निरीक्षण किया तहसील में सबसे पुराने लंबित वादों की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त संदर्भों की समीक्षा की तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने एसडीएम को परिसर की सफाई करवाने के निर्देश दिए तथा तहसील परिसर के पीछे बने जर्जर आवासों की मरम्मत कराने को कहा। इसके बाद नोडल अधिकारी ने विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम सराय महेशा के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की। चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि इस गांव में 14वें वित्त आयोग द्वारा 14 कार्य कराए गए हैं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 910 लाभार्थियों के इज्जत घर का निर्माण कराया गया है, इस गांव में स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत 127 इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए हैं, इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के 52 लाभार्थी हैं, गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 104 लाभार्थी, विधवा पेंशन के 61 लाभार्थी तथा दिव्यांग पेंशन के 30 लाभार्थी हैं सभी को पेंशन मिल रही है। इस गांव में अंतोदय के 102 तथा पात्र गृहस्थी के 886 राशन कार्ड बने हैं सभी को राशन मिल रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से गांव की समस्या के बारे में जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा नोडल अधिकारी को बिजली की समस्या बताई गई। नोडल अधिकारी ने मौके पर ही 3 सदस्य टीम भेजकर जांच कराई जांचोपरांत पाया गया कि गांव में लो वोल्टेज की समस्या है जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार गौतम को चेतावनी देते हुए कहा कि 31 जुलाई तक नए पोल तथा ट्रांसफार्मर लगा कर लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।