अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का प्रथम दौरा आज
अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का प्रथम दौरा आज
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जगदीशपुर विधानसभा के तेतारपुर पहुंची केन्द्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जल संरक्षण एवं वर्षा संचयन हेतु श्रमदान कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची मुसाफिरखाना के नेवादा गाँव जहाँ पर वृहद गौ संरक्षण का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी वासियों के दिल में एक बार फिर घर कर लिया है। आज जब उनका काफिला बरौलिया गांव से निकला तभी रास्ते में एक महिला स्ट्रेचर पर जाते उन्हें नजर आई। वो झट अपनी गाड़ी से उतरी और सुरक्षा व्यवस्था में लगी सरकारी एंबुलेंस पर उसे सवार करा कर उन्होंने उसे गौरीगंज जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज के कूड़ा के निवासी भीम नारायण की इक्कीस वर्षीय पुत्री आरती का कुछ समय पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। थोड़े समय के बाद उसे पैरलासिस लकवा रोग भी हो गया।ऐसे में वो अपने कदमों से चलने से लाचार थी।आज परिजन उसे ट्राई साइकिल स्ट्रेचर पर बैठाकर इलाज के लिए जा रहे थे।तभी उधर से स्मृति ईरानी का काफिला गुजर रहा था वो बरौलिया गांव से निकली थी।जैसे ही उन्होंने महिला को इस अवस्था में देखा स्वयं व गाड़ी से उतरी,और उसका हाल जाना और फिर उसे अपनी सुरक्षा में लगी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।