सुल्तानपुर-हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल इफ्तार का आयोजन

0 224

- Advertisement -

*हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल इफ्तार का आयोजन*

*आपसी भाईचारा का प्रतीक रमज़ान माह में इफ्तार पार्टी:-रविन्द्र प्रताप सिंह*

- Advertisement -

*बल्दीराय/सुल्तानपुर*
*बल्दीराय तहसील के निनावां गांव में समाज सेवी अबरार हुसैन बाबू के द्वारा किया गया आयोजन*
रमज़ान के पूरे माह इफ्तार पार्टीयों का विभिन्‍न इलाकों आयोजन किया जाता है रमज़ान का महीना बड़ा ही रहमतों और बरकतों का महीना है,अल्लाह ने इस महीने के रोज़े फर्ज किये हैं,जिस तरह नमाज़ फ़र्ज़ है इसी तरह रमजान के महीने के रोज़े भी फ़र्ज़ हैं,रमज़ान के महीने में फ़र्ज़ का सबाब सत्तर फ़र्ज़ के बराबर है,रमज़ान का महीना सब्र का महीना है और सब्र का बदला जन्नत है,ये महीना आपस में अच्छे बरताव और हमदर्दी का है,इस महीने में मोमिन का रिज्क यानी रोज़ी बढ़ा दी जाती है,रोज़ादारों को कयामत में हौजे कौसर से पानी पिलाया जाएगा, फिर उसको जन्नत में दाखिल होने तक प्यास नहीं लगेगी।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के फूलपुर (बघौना ) गांव निवासी बीडीसी इबरार अहमद, उर्फ (बाबू ) ने अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।जिसमें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रबींद्र प्रताप नें कहा कि ऐसे आयोजनों को आयोजित करने से आपसी सदभावना का विकास होता है जिससे सामाजिक समरसता का व्यापक योगदान होता है इफ्तार पार्टी के दौरान ही ब्लाक प्रतिनिधि ने दो सौ मीटर लगे इंटर लाकिंग शिलापट्ट का उद्घाटन किया इस मौके पर बल्दीराय ब्लाक प्रमुख रज्जब अली,पत्रकार सोहेल आलम, इम्तियाज अहमद,तफ्सीर अहमद, अरविंद सिंह, साजू, बद्रीनाथ, कमलेश कुमार,बब्लू, अब्दुल रहमान,सिराज अहमद,नब्बन,रमज़ान अली,प्रबेज आलम,खुर्शीद अहमद, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।