सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुल्तानपुर पुलिस द्वारा आज क्या की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 180

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर से 01, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना को0नगर से 01, अखण्डनगर से 06, थाना करौंदीकला से 02, थाना चांदा से 03, थाना कादीपुर से 04, थाना कूरेभार से 03, थाना धम्मौर से 04, कुल 26 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना हलियापुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत / वाँरण्टी अभियुक्तो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना हलियापुर मे दहेज हत्या के मुकदमे मे वाछिंत चल रहे 03 अभियुक्त 1. मातादीन पुत्र ननकऊ 2. संजय पुत्र मातादीन 3.पंकज पुत्र मातादीन नि0गण जरईकला थाना हलियापुर को गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया । मु0अ0स0 98/19 धारा 498 ए,304 बी,3/4 डी0पी0 एक्ट

आज दि0 12.06.2019 को थाना हलियापुर से मु0अ0स0 98/19 धारा 498ए, 304बी भा0द0वी0 व ,3/4डी0पी0 एक्ट मे नामजद अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी की सूचना त्रुटिवश अंकित हो गई है । थानाध्यक्ष हलियापुर से की गई वार्ता से स्पष्ट हुआ है कि उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मातादीन 2. संजय 3. पंकज की गिरफ्तारी अभी नही की गई है ।

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त श्यामलाल पुत्र मोतीलाल निवासी वरसावा थाना बल्दीराय सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात

आज दिनांक 12.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 53 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 15 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान किया 3600 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।