सुल्तानपुर-/पुलिस समाचार- जनपद की पुलिस द्वारा आज हुई कार्यवाही में 20 हज़ार इनामिया बदमाश चढ़ा हत्थे

0 239

- Advertisement -

पुलिस समाचार- जनपद सुल्तानपुर पुलिस

1. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 04, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना को0नगर से 03,थाना को0 देहात से 01, कुल 09 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. जयप्रकाश पुत्र लल्लन पासी नि0 पिपरी सांईनाथपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 233/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. वंशबहादुर उर्फ मुन्नू पुत्र रामचन्दर वर्मा नि0 शुकुलपुर थाना करौंदीकला सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 117/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

Fkkuk dks0uxj
1.iqfyl v/kh{kd] lqYrkuiqj ds funsZ”ku esa वांछित/ okj.Vh/ फरार vfHk;qDrks ds fo:) pyk;s x;s vfHk;ku ds vUrxZr Fkkuk dks0uxj iqfyl }kjk वांछित 20,000 रु0 का ईनामिया अभियुक्त 1. सलमान पुत्र मंजूर अहमद ,नि0- नेवादा इसहाक, थाना –को0 देहात, को गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा गया उक्त अभियुक्त गैंगस्टर के मुकदमे मे वांछित चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा 20000 रु0 को ईनाम घोषित किया गया था मु0अ0स0 608/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु0अ0स0 640/19 धारा 3(1) यु0पी0 गैंगस्टर एक्ट,मु0अ0स0 538/18 धारा 307 भा0द0वि0,मु0अ0स0 403/18 धारा 392,411,109 भा0द0वि0 ।

2. पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे मे वाछिंत चल रहे अभियुक्त 1.इस्फान पुत्र अजहर अली नि0 कुडवार नाका थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । मु0अ0स0 582/19 धारा 307,323,504,506 भा0द0वि0 ।

यातायात
आज दिनांक 08.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 53 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 06 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान किया 2300 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।