सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद में पुलिस द्वारा की गई आज की कार्यवाही

0 356

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर

1. आज दिनांक 04.06.19 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा तहसील बल्दीराय मे तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

2.पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 02,थाना जयसिंहपुर से 06, थाना धम्मौर से 02 ,थाना चाँदा से 04, थाना हलियापुर से 02 व्यक्तियो का कुल 16 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा न्यायालय के वारँण्ट पर 03 वारँण्टी अभियुक्तो 1.दयाराम उपाध्याय पुत्र रामकिशोर उपाध्याय 2.कपुरचन्द्र पुत्र महादेव उपाधयाय 3.सुबेदार पुत्र रामबरन उपाध्याय नि0गण पहाडपुर कलाँ थाना करौंदीकला को गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा जी0आर0इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट ली0 के कर्मचारियो को धमका कर रंगदारी माँगने के वाले अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 लाल जी नि0 हीडी पकडिया थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद जिन्दा कारतुस ,1700 रु0 के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । मु0अ0स0 294/19 धारा 386 भा0द0वि0 ,296/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तो 1. आलम पुत्र शमीम अख्तर नि0 लाला का पुरवा थाना कोतवाली नगर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब 2.मंगरु निषाद पुत्र रामबहादुर नि0 हुबदार तिवारी का पुरवा थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 3.गुलाब पुत्र जेठुराम नि0 बलुआ थाना कोतवाली नगर को 20लीटर अवैध कच्ची शराब 4.ब्रजलाला पुत्र झिंगुरी निषाद को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 5.हीरालाल पुत्र शिवनाथ नि0 ढकवा थाना कोतवाली नगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 110 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तो का चालान किया गया । मु0अ0स0 590/19 ,591/19,592/19,593/19 व 594/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

यातायात
आज दिनांक 04-06-2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 62 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया , 15 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 02 वाहनो का नो0इन्ट्री मे चालान किया 15 वाहन चालको से 5600 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसुल किया गया