सुलतानपुर-अपडेट खबर/-के.डी न्यूज़ की खबर का असर एसपी ने की कार्यवाही,बाबा के द्वारा दो पुत्रों को ही बैनामा विवाद में नाती की गई जान,स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध नामक शीर्षक से चलाई थी खबर

0 796

- Advertisement -

यूपी -सुलतानपुर अपडेट खबर

बीती रात लगभग11 बजे एसपी हिमांशु ने की कार्यवाही

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने दो दरोगा और एक हेड कांस्टेबल पर गिराई गाज। सेमरी चौकी प्रभारी रामराज और जयसिंहपुर में तैनात उपनिरीक्षक सर्वेंद्र सचान और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश शुक्ला हुए लाइन हाजिर। चचेरे भाइयों की तरफ से गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या किए जाने का मामला। पुलिस कार्रवाई में शिथिलता पर एसपी ने की कार्रवाई।

 

           क्या था पूरा मामला

♦लगभग 6 माह पहले राममिलन द्वारा अपने दो बेटों रामचंद्र शुक्ल व कृष्ण कुमार शुक्ल को ही अपनी जमीन को कर दिया बैनामा 

♦मौके पर राममिलन अपने पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ दाढ़ी शुक्ल के यहाँ रह रहे है

♦3 दिन पहले से लगातार स्थानीय पुलिस शिव शंकर के परिवार में दबिश दे रही थी जिसकी वजह से परिवार परेशान हो रहा था

♦अभी हाल ही में 29 तारीख को मृतक लड़के की शादी हुई थी लड़का आर्मी की तैयारी भी कर रहा था

सुलतानपुर-बाबा के द्वारा चार लड़कों की जगह दो ही लड़को को सारी जमीन बैनामा करने के मामले में परिवार में हुआ खूनी खेल, बैनामा पाये भाइयों के लड़कों ने अपने चचेरे भाई को सुबह मारी गोली,घटना स्थल पर हुई मौत, संदेह के घेरे में स्थनीय पुलिस,तीन दिन से स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार पर दबिश दे कर बनाए हुई थी दबाव,लगा आरोप

जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी अंतर्गत सिसोड़ा गांव में सुबह युवक को गोली मारकर हत्त्या कर दिया गया पिता की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,वही पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी अंतर्गत सिसोड़ा गांव निवासी दीपेंद्र उर्फ़ दीपू पुत्र शिव शंकर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे गांव के तालाब के निकट शौच के लिए गया था बताया जाता है कि गांव के ही रिंकू उर्फ़ रणविजय, राजू शुक्ला, अजय कुमार शुक्ला उर्फ़ साधू शुक्ला, दिव्यांश शुक्ला मौके पर पहुंच गए जिन्होंने दीपेंद्र उर्फ़ दीपू को पकड़ कर सीने पर गोली मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंचे पुलिस महकमे के आलाधिकारियों व् सम्बन्धित थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।

क्या है पूरा मामला–/

सेमरी अंतर्गत सिसोड़ा गांव के राम मिलन (उम्र 95)के चार लड़के थे शिव शंकर रामचंद्र जगन्नाथ, व कृष्ण कुमार
शिव शंकर के दो लड़के दीपेंद्र शुक्ला राजन शुक्ला, रामचंद्र के तीन लड़के रिंकू शुक्ल, राजू शुक्ला हिमांशु तीनो घटना में नामजद हैं और फ़रार हैं ,जगन्नाथ की 3 लड़कियां हैं और कृष्ण कुमार के तीन लड़के जिसमें से एक साधु शुक्ला इस घटना में आरोपित हैं और पुलिस ने उसको कस्टड़ी में लिया है।

बताते चलें कि लगभग 6 माह पहले राममिलन  द्वारा अपने दो बेटों रामचंद्र शुक्ल व कृष्ण कुमार शुक्ल को ही अपनी जमीन को बैनामा कर दिया था जिसकी वजह से परिवार में तक़रार चली आ रही थी।गौरतलब हो कि किन्ही कारणों से 3 दिन पहले से लगातार स्थानीय पुलिस शिव शंकर के परिवार में दबिश दे रही थी जिसकी वजह से परिवार परेशान हो रहा था अभी हाल ही में 29 तारीख को मृतक लड़के की शादी हुई थी लड़का आर्मी की तैयारी भी कर रहा था