सुलतानपुर-क्लीन अप अभियान के अंतर्गत विधुत विभाग की तबतोड़ छापेमारी से नगर में विधुत चोरी व बिल बकायेदारों में मचा हड़कम्प*

0 208

- Advertisement -

*क्लीन अप अभियान के अंतर्गत विधुत विभाग की तबतोड़ छापेमारी से नगर में विधुत चोरी व बिल बकायेदारों में मचा हड़कम्प*

सुल्तानपुर- अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन के निर्देश में अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण प्रजापति के नेतृत्व में निकली विधुत छापेमारी में निकली 5 टीमो ने 16 लाख 32 हजार की राजस्व वसूली कर बढ़ाया विधुत कोष, *छापेमारी में निकले उपखंड अधिकारी टाउन प्रशांत कुमार गिरी ने काशीराम कालोनी,उपखण्ड अधिकारी के०एन०आई० ए के वर्मा ने टाउन नम्बर-2 पर ,टी०जी०2 शिकायत कक्ष मनोज सिंह ने बढैयाबीर,टी०जी०2 के एन आई ने विनोवापुरी,व अवर अभियंता दरियापुर रामललन पाल की टीम ने टाउन नम्बर 2 में चेकिंग अभियान चलाया* चेकिंग अभियान में निकली पांचों टीमो ने नगर क्षेत्र के निजी प्रतिष्ठानों को चेक किया जिसमें *भगौती हॉस्पिटल,फ़ायजा हॉस्पिटल,स्टार हास्पिटल,अमन हास्पिटल,शरण हास्पिटल,फातिमा हास्पिटल,शारदा एसोसिएट्स,हुडई शोरूम,रतनदीप मोटर्स,बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक,गणपति रेस्ट्रोरेन्ट को किया गया चेक* चेकिंग के दौरान सभी के कनेक्शन की भार क्षमता से अधिक विधुत इस्तमाल करते हुए पकड़ा गया,जिन राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की गई है।चेकिंग के दौरान गोरबारिक स्तिथ हुंडई शोरूम में 11 किलो वाट भार का कनेक्शन ले 26 किलो भार वाट ,अमन हास्पिटल व बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक भार कनेक्शन से अधिक विधुत इस्तेमाल करते हुए पाए गए,अधिशासी अभियंता ने जिले विधुत उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवयश्कता अनुसार विधुत इस्तमाल करे,कनेक्शन भार वाट कम होने व विधुत अधिक जरूरत पर कनेक्शन की वाट क्षमता में बढ़ोत्तरी करे विधुत का इस्तमाल, विधुत महकमा सदैव सुचारू विधुत व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है,विधुत चोरी पकड़ी जाने पर कठोर कार्यवाही के साथ साथ राजस्व वसूली भी की जाएगी।

- Advertisement -