रायबरेली-न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने मोदी सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

0 124

- Advertisement -

न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने मोदी सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली। भदोखर पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर एक गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार को न सिर्फ प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु मांगी, बल्कि दुधमुंहे बच्चे और पति के साथ पुलिस कार्यालय में धरने पर बैठ गई। आरोप लगाया कि घटना के साढ़े सात माह बाद भी भदोखर एसओ दरिंदों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। प्रकरण की विवेचना कर रहे एसओ राजकुमार पांडेय आरोपियों से मिले हुए हैं।

इनसेट

” मामला जानकारी में आया है। गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कराया गया है। कुर्की आदि कराने की प्रक्रिया के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। उसे न्याय दिलाया जाएगा। मामले में एसओ की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। जांच में एसओ की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ”
– सुनील कुमार सिंह, एसपी, रायबरेली