जौनपुर-12 साल मासूम की लाठी और डंडे से पीटकर हत्या- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 210

- Advertisement -

12 साल मासूम की लाठी और डंडे से पीटकर हत्या
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर।सर पता थाना क्षेत्र में 12 साल के मासूम की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई हत्यारों ने उसका शव झाड़ी में फेंक दिया बालक पर पायल चुराने के शक में या कहा ढाया गया फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पट्टी नरेंद्रपुर जुबान गांव निवासी रमेश चंद दुबे उर्फ लल्लू का 12 वर्ष के बेटे विशाल दुबे को 2 दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने बरामदे में सोई महिला के पैर में पायल निकालने की कोशिश करने के आरोप में बुरी तरह पीटा था विशाल को मार डालने की धमकी भी दी थी देर शाम से रात भर लोगों ने उसे खोजा लेकिन नहीं मिला बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने उसे के घर से 400 मीटर दूर स्थित झाड़ी में विशाल का सौदा का बेटे का शव देखते ही माता पिता बेहोश हो गए ।मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी श्री चंद चौधरी जांच शुरू की उसके दाएं हाथ और पीठ पर लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा गया था ।और दाहिने कान के नीचे ब्लड आ रहा था कट्टे का भी निशान था ।डॉग साइड की टीम को भी बुलाया गया मासूम के चेहरे बड़े भाई अवनीश और पिता ने गांव के ही व्यक्ति की ओर इशारा किया। जिसने पायल चोरी के शक में उसकी पिटाई तिथि क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिल गई है ।पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही होगी ।आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा मासूम दो भाइयों में बड़ा था ।छोटा भाई विकास 6 साल का है पिता घर पर रहखश खेती किसानी करते हैं।

- Advertisement -