जौनपुर-लालजी यादव की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 273

- Advertisement -

लालजी यादव की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोईरीडीहा बाजार में बुधवार को लालजी यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 2 दिन में हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे।तो जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।ओडली गांव निवासी लालजी यादव को गत 31 मई को सिद्धीकपुर के पास बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।घटना के विरोध में 2 दिन क्षेत्र में बाजार बंद रहे। तीसरे दिन ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं ने कोइरीडीहा बाजार में चक्का जाम कर दिया प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने 2 दिन की मोहलत मांगते हुए समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया घटना को 1 सप्ताह बीत गया। और पुलिस वादे के मुताबिक हजारों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम रही।इसमें गुस्साए लोगों ने बुधवार को शाहगंज जौनपुर मार्ग पर जाम कर दिया जाम कर रहे लोगों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी।
नेतृत्व कर रहे सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि 7 जून तक हत्यारों को गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाजवादी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।