जौनपुर-नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,परिवार में मचा कोहराम- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 222

- Advertisement -

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में नव विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। नितिका कि पिछले 12 मई को शादी हुई थी जिसके बारे में परिजनों का कहना है रात 10:00 बजे उसके भाई से मुंबई फोन द्वारा बात हुई थी। तो स्थिति सामान्य थी। वहीं मृतका अपने सास का हाथ पांव दबा कर सोने गई थी की सुबह यह दृश्य देखने को मिला। बताया गया कि जब सुबह देर तक मृतका के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी सास जगाने गई दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से कमरे का नजारा देखकर वाहक रह गई। मृतिका के परिजनों को फोन द्वारा अवगत कराया गया मृतिका के मायके वाले मुंबई रहते हैं।जबकि उसका ननिहाल पर चारा में है। जहां से उसके मामा पहुंचे रितिका रितिका दुबे पत्नी पंकज दुबे का मायका आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना के बिंद्रा बाजार के पास रामपुर गांव में है।जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाल केराकत फोर्स मौके पर पहुंचे जहां मौका मुआयना करते हुए। पूछताछ किए आवश्यक कार्रवाई कर शव को अन्य परीक्षण हेतु भेज दिया।गया बता दे कि मृतिका सहित उसकी साथियों देवर ही घर पर थे। जबकि परिवार के बाकी सदस्य रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई गए थे। पिता हरि कांत पांडे ने बीते 12 मई को रितिका की शादी बड़ी धूमधाम से किया। जिसके बाद लगभग 15 दिन बाद ससुराल वालों के सभी लोग मुंबई गए। मृतिका सही-सही घर पर पूजा के लिए रुके थे।पूछे जाने पर केराकत कोतवाल सुनील दत्त का कहना है कि मार्च से लड़की की मारी ना पांडे का कहना है। कि ससुराल पक्ष के सभी लोग बहुत सही हैं बस हमारी लड़की शुरू से ही शहर में रही है।गांव में अपने आप को अरजेस्ट नहीं कर पाई है। इसलिए हमारा किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं है।